नंद किशोर आईएल एंड एफएस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

By भाषा | Updated: December 20, 2020 19:05 IST2020-12-20T19:05:23+5:302020-12-20T19:05:23+5:30

Nand Kishore appointed as executive director of IL&FS | नंद किशोर आईएल एंड एफएस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

नंद किशोर आईएल एंड एफएस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

मुंबई, 20 दिसंबर इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) ने रविवार को कहा कि कॉरपारेट कार्य मंत्रालय ने नंद किशोर को समूह का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अबतक किशोर आईएल एंड एफएस निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक थे।

इसमें कहा गया है, ‘‘नियुक्ति और पारितोषिक समिति की सिफारिश के आधार पर आईएल एंड एफएस निदेशक मंडल ने 19 दिसंबर, 2020 को हुई बैठक में नंद किशोर को कंपनी का कार्यकारी निदेशक बनाये जाने को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति 21 दिसंबर, 2020 से प्रभाव में आएगी।’’

समूह ने यह भी कहा कि उप-प्रबंध निदेशक विजय कुमार का कार्यकाल 20 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nand Kishore appointed as executive director of IL&FS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे