नालंदा लर्निंग को आविष्कार कैपिटल से मिली 40 करोड़ रुपये की पूंजी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:41 IST2021-06-30T18:41:28+5:302021-06-30T18:41:28+5:30

Nalanda Learning gets Rs 40 crore capital from Avishkar Capital | नालंदा लर्निंग को आविष्कार कैपिटल से मिली 40 करोड़ रुपये की पूंजी

नालंदा लर्निंग को आविष्कार कैपिटल से मिली 40 करोड़ रुपये की पूंजी

नयी दिल्ली 30 जून शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी नालंदा लर्निंग सिस्टम्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने आविष्कार कैपिटल से वित्त पोषण के जरिये 40 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नालंदा लर्निंग पश्चिम बंगाल में स्कूल में प्रवेश से पहले बच्चों के लिए लिटिल लारिएट्स नाम से स्कूलों का परिचालन करती है। वह अब डिजिटल सामग्री, पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र के अपने एकीकृत मंच के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने पर विचार कर रही है।

नालंदा लर्निंग सिस्टम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तमाल मुखर्जी ने कहा, ‘‘जब शिक्षा क्षेत्र को कोरोना महामारी के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ा, तब नालंदा आगे बढ़ रही है। हमने छोटी आयु में बच्चों के लिए अगली पीढ़ी के अनुरूप समाधान विकसित किए हैं।’’

आविष्कार कैपिटल के पार्टनर अजय मनियार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा के महत्व को मान्यता दी है और यह एक नए युग की शुरुआत की है जिसे नालंदा भुनाने के लिए अच्छी तरह से स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nalanda Learning gets Rs 40 crore capital from Avishkar Capital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे