कोविड- 19 की जांच सुविधा वाले 50 वाहन देशभर में तैनात करेगी माईलैब

By भाषा | Updated: April 23, 2021 15:00 IST2021-04-23T15:00:26+5:302021-04-23T15:00:26+5:30

MyLab will deploy 50 vehicles with Kovid-19 test facility across the country | कोविड- 19 की जांच सुविधा वाले 50 वाहन देशभर में तैनात करेगी माईलैब

कोविड- 19 की जांच सुविधा वाले 50 वाहन देशभर में तैनात करेगी माईलैब

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल पुणे स्थित नैदानिक कंपनी माइलैब डिस्कवरी सोल्यूशंस ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस परीक्षण के लिये उसकी देशभर में 50 वाहन उतारने की योजना है। ये वाहन बड़ी संख्या में कोविड- 19 की जांच सुविधा से लैस होंगे।

ये परीक्षणशालायें आईसीएमआर से मंजूरी प्राप्त तथा एनएबीएल से प्रमाणित होंगी।

देशभर में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों और आरटी- पीसीआर परीक्षण के मामलों को देखते हुये कंपनी ने यह फैसला किया है।

माईलैब ने एक वक्तव्य में कहा कि ये प्रयोगशालायें आटोमेटिक कम्पैक्ट एक्सएल मशीनों से सुसज्जित होंगी जिसमें सामान्य परीक्षणसुविधा के मुकाबले तीन गुना तेजी से जांच हो सकती है। इनमें परीक्षण के साथ ही उसका प्रसंस्करण और रखरखाव भी होता रहता है।’’

कंपनी का कहना है कि इसमें प्रत्येक मोबाइल लैब प्रतिदिन डेढ हजार से लेकर तीन हजार परीक्षण करने में सक्षम होगी। कंपनी ने मुंबई में पहले ही दो लैब चालू कर दीं हैं, तीन और परीक्षण लैब इसी सप्ताह काम करने लगेंगी। ये तीन लैब पुणे, मुंबई और गोवा में शुरू होंगी।

माइलैब डिस्कवरी साल्यूशंस के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा, ‘‘परीक्षण का काम अब लोगों तक पहुंचना चाहिये .... अगले कुछ सप्ताह में हम इसके लिये 50 वाहन तैनात करने जा रहे हैं, जहां भी इनकी जरूरत होगी पूरे देश में इन्हें तैनात किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MyLab will deploy 50 vehicles with Kovid-19 test facility across the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे