मुथूत फाइनेंस को तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत ऊंचा लाभ
By भाषा | Updated: February 9, 2021 23:09 IST2021-02-09T23:09:47+5:302021-02-09T23:09:47+5:30

मुथूत फाइनेंस को तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत ऊंचा लाभ
मुंबई, नौ फरवरी सोना रख कर कर्ज देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (एमएफआईएन) ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही में उसका एकल शुद्ध मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़कर 991.4 करोड़ रुपये हो रहा।
कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 815.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी के बयान के अनुसार एकीकृत आधार पर, समीक्षाधीन अवधि में उसका कर बाद का मुनाफा पिछले वर्षकी समान अवधि के 861 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,006.7 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की कुल आय पहले के 2,321 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 2,777 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूत ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान वृद्धि काफी अच्छी थी। एकल आधार पर हमारी ऋण परिसंपत्ति ... 50,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गयी। हमारे सक्रिय ग्राहकों की संख्या भी 50 लाख ग्राहकों के स्तर से ऊपर पहुंच गयी है।’’
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान स्वर्ण ऋण परिसंपत्ति 3,389 करोड़ रुपये बढ़कर 49,622 करोड़ रुपये हो गई।
मुथूट ने कहा कि कंपनी ने चालू वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान सोने के आधार पर कर्ज के कारोबार में 22 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।