लाइव न्यूज़ :

Mumbai Railway Vikas Corporation: 12 कोच वाली 238 वंदे मेट्रो ट्रेन के लिए 2856 कोच की खरीद, एमआरवीसी ने निविदाएं आमंत्रित की, जानें क्या है नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2023 16:50 IST

Mumbai Railway Vikas Corporation: एमआरवीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण और एमयूटीपी की 3ए परियोजनाओं के तहत 12 कोच वाली 238 ट्रेन के वास्ते 2,856 कोच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे योजना महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) का हिस्सा है।वंदे मेट्रो ट्रेन के 2,856 कोच की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की है। डिपो स्थापित करने और मौजूदा रखरखाव सुविधाओं को अद्यतन करने का जिम्मा संभालना होगा।

Mumbai Railway Vikas Corporation: मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन (एमआरवीसी) ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के वास्ते वंदे मेट्रो ट्रेन के 2,856 कोच की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) का हिस्सा है।

एमआरवीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण और एमयूटीपी की 3ए परियोजनाओं के तहत 12 कोच वाली 238 ट्रेन के वास्ते 2,856 कोच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। तीसरे चरण और एमयूटीपी की 3ए परियोजनाओं पर क्रमश: 10,947 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

अधिकारी ने निविदा दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि सफल बोली लगाने वाले को वंदे मेट्रो रेक की खरीद और आजीवन रखरखाव के साथ-साथ वंदे मेट्रो के लिए नये रखरखाव डिपो स्थापित करने और मौजूदा रखरखाव सुविधाओं को अद्यतन करने का जिम्मा संभालना होगा।

भारतीय रेलवे की नीति-निर्धारक संस्था, रेलवे बोर्ड द्वारा मई 2023 में मुंबई के उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के लिए 238 वंदे मेट्रो रेक की खरीद को दिए जाने के एक महीने बाद एमआरवीसी ने निविदा जारी की थी। अधिकारी ने कहा कि एमआरवीसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए निविदा दस्तावेज के मुताबिक, सफल बोली लगाने वाले को क्रमशः वनगांव (पालघर जिला) और भिवपुरी (रायगढ़ जिला) में नये कार शेड की स्थापना के साथ सात साल के भीतर वातानुकूलित वंदे मेट्रो रेक की आपूर्ति करनी होगी।

अधिकारी ने कहा कि आदर्श वंदे मेट्रो ट्रेन के निर्माण के लिए दो साल का समय देने पर विचार किया गया है और अन्य पांच साल में हर साल औसतन 50 ट्रेन की आपूर्ति करनी होगी। साथ ही बोली लगाने वाले को 35 वर्षों तक ट्रेन एवं रखरखाव डिपो की व्यापक देखभाल करनी होगी। एमयूटीपी-3 और 3ए परियोजनाओं के तहत रेलवे और राज्य प्राधिकरण मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क की क्षमता वृद्धि को लेकर विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करेंगे।

वंदे मेट्रो की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए एमआरवीसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वंदे मेट्रो में स्वचालित दरवाजे और एकल श्रेणी के आधुनिक कोच होंगे, जिसका मतलब है कि मौजूदा गैर-एसी लोकल की तरह इनमें प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी के कोच की व्यवस्था नहीं होगी। 

टॅग्स :मुंबईVande Bharat
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य