मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाः रहिए अलर्ट, 20 नवंबर को 6 घंटे के लिए बंद, आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2025 18:49 IST2025-11-03T18:45:54+5:302025-11-03T18:49:14+5:30

Mumbai International Airport: हवाई अड्डे के संचालक ने कहा कि रखरखाव में विस्तृत निरीक्षण, सतह की मरम्मत और रनवे पर रोशनी की व्यवस्था, चिह्नों और जल निकासी प्रणालियों का तकनीकी मूल्यांकन शामिल होगा।

Mumbai International Airport Stay alert, closed 6 hours on November 20 what reason | मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाः रहिए अलर्ट, 20 नवंबर को 6 घंटे के लिए बंद, आखिर क्या है वजह

file photo

Highlights20 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। सुरक्षा, विश्वसनीयता और वैश्विक विमानन मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। मानसून के बाद रनवे के व्यापक स्तर के रखरखाव के लिए यह फैसला किया गया है।

मुंबईः अदाणी समूह-एएआई के स्वामित्व वाला मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 20 नवंबर को छह घंटे के लिए उड़ान परिचालन के लिए बंद रहेगा। मानसून के बाद रनवे के व्यापक स्तर के रखरखाव के लिए यह फैसला किया गया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईएएल) ने कहा कि रनवे को बंद करने का निर्णय निरंतर सुरक्षा, विश्वसनीयता और वैश्विक विमानन मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। निजी हवाईअड्डा संचालक ने कहा कि व्यापक, वार्षिक मानसून पश्चात रखरखाव योजना के तहत दोनों क्रॉस रनवे (09/27 और 14/32) 20 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। हवाई अड्डे के संचालक ने कहा कि रखरखाव में विस्तृत निरीक्षण, सतह की मरम्मत और रनवे पर रोशनी की व्यवस्था, चिह्नों और जल निकासी प्रणालियों का तकनीकी मूल्यांकन शामिल होगा।

महाराष्ट्र मुंब्रा में नौ जून को हुई रेल दुर्घटना के मामले में रेलवे के दो अभियंताओं पर मामला दर्ज

ठाणे जिले के मुंब्रा में नौ जून को बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली दो लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत और नौ लोगों के घायल होने से जुड़ी घटना के संबंध में मध्य रेलवे के दो इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना दिवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच उस समय हुई जब कसारा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली दो ट्रेन एक तीक्ष्ण मोड़ पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन के डिब्बों के पायदान पर खड़े कुछ यात्रियों का ‘बाहर निकला हुआ’ बैग दूसरी ट्रेन में सवार लोगों के बैग या शरीर से टकराया, जिससे कुछ यात्री पटरी पर गिर पड़े।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे पुलिस की जांच के बाद घटना के संबंध में मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर और एक सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ठाणे की राजकीय रेलवे पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था।’’

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 25 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Mumbai International Airport Stay alert, closed 6 hours on November 20 what reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :MumbaiDGCAमुंबई