बीएमसी ने पेश किया 39038.83 करोड़ का बजट, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, जानिए क्या है और खास

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 3, 2021 19:27 IST2021-02-03T19:19:49+5:302021-02-03T19:27:58+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सहायक नगर आयुक्त रमेश पवार ने शिक्षा के लिए ई-बजट पेश करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ मंच पर बैठने के बाद सभागार में अपनी मेज पर रखी बोतल से सैनिटाइजर पी लिया।

mumbai BMC 2021-2022 largest budget 39038.83 crore property tax exemption presented shivsena | बीएमसी ने पेश किया 39038.83 करोड़ का बजट, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, जानिए क्या है और खास

पिछले साल की तुलना में इस बार बीएमसी ने अपना बजट 16.74% बढ़ाया है. (file photo)

Highlightsबीएमसी ने इस बार अब तक का सबसे ज्यादा फंड वाला बजट पेश किया है. बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 39038.83 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. पिछली बार बीएमसी ने 33 हज़ार 441 करोड रुपए का बजट पेश किया था.

मुंबईः देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के रूप में जानी जाने वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने बुधवार को अपना बजट पेश किया.

बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 39038.83 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. बीएमसी ने इस बार अब तक का सबसे ज्यादा फंड वाला बजट पेश किया है. पिछली बार बीएमसी ने 33 हज़ार 441 करोड रुपए का बजट पेश किया था.

पिछले साल की तुलना में इस बार बीएमसी ने अपना बजट 16.74% बढ़ाया

पिछले साल की तुलना में इस बार बीएमसी ने अपना बजट 16.74% बढ़ाया है. बजट में मुंबईकरों को राहत देते हुए बीएमसी ने 500 स्क्वेयर फुट तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने की घोषणा की है. बीएमसी को 2020-21 में 28448.30 करोड़ रु पए बतौर राजस्व मिलने की उम्मीद थी, हालांकि 22572.13 करोड़ रुपए प्राप्त हो पाए हैं.

बीएमसी को इस बार 5876 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ

ऐसे में बीएमसी को इस बार 5876 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीएमसी ने 2021-22 के लिए राजस्व के रूप में 27811.57 करोड़ रुपए हासिल करने का अनुमान लगाया है. हालांकि यह रकम पिछले बार की तुलना में 636.73 करोड रु पए कम है.

 कोस्टल रोड के लिए 2000 करोड़ बीएमसी ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड के लिए इस बजट में 2000.07 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि पिछले साल यानी 2020-21 में यह रकम 1500.01 करोड़ रुपए थी. गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड के लिए 1300 सौ करोड़ रु पए का प्रावधान किया गया है.

होर्डिंग शुल्क के रूप में 10% की बढ़ोतरी

होटल मालिकों को प्रॉपर्टी कर में छूट कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार से होटल मालिकों ने बीएमसी प्रशासन का सहयोग किया, उसे देखते हुए इस बार उन्हें प्रॉपर्टी कर में छूट दी गई है. विज्ञापन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी कोविड के दौरान राहत दी गई है. हर साल जनवरी महीने में होर्डिंग शुल्क के रूप में 10% की बढ़ोतरी की जाती है. इस बार यह सिर्फ 5% ही बढाया गया है.

Web Title: mumbai BMC 2021-2022 largest budget 39038.83 crore property tax exemption presented shivsena

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे