मुंबई/अहमदाबाद, 29 अक्टूबर नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने शुक्रवार को मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल गलियारा के लिए 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण को लेकर बोलियां आमंत्रित की।
एनएचएसआरसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा में भूमिगत स्टेशन के बीच किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) का उपयोग करके समुद्र के नीचे बनाई जाने वाली सात किलोमीटर लंबी सुरंग सहित 21 किमी भूमिगत सुरंग के काम के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।
एनएचएसआरसीएल के अनुसार, सुरंग सिंगल-ट्यूब ट्विन-ट्रैक वाली होगी जिसका व्यास 13.1 मीटर होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।