मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेधार शुरुआत, सूचीबद्धता पर 74 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: December 24, 2020 12:43 IST2020-12-24T12:43:15+5:302020-12-24T12:43:15+5:30

Mrs.Bactors Food Specialty's stock market exploded, listing up 74% | मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेधार शुरुआत, सूचीबद्धता पर 74 प्रतिशत चढ़ा

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेधार शुरुआत, सूचीबद्धता पर 74 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर निजी क्षेत्र की कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के बाद धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर सूचीबद्धता के साथ ही 288 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 74 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 500 रुपये के आसपास कारोबार करते दिखे।

शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही कंपनी का शेयर 501 रुपये पर खुला। यह इसके इश्यू मूल्य के मुकाबले 73.95 प्रतिशत ऊपर था। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही कंपनी का शेयर बीएसई में 601.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 500 रुपये पर खुला। यहां भी यह निर्गम मूल्य से 73.61 प्रतिशत के प्रीमियम पर बोला गया।

कंपनी का इसके साथ ही बीएसई में बाजार पूंजीकरण 3,338.27 करोड़ रुपये रहा।

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को उसके तय आकार से 198 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ था। आईपीओ का मूल्य दायर 286 से 288 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mrs.Bactors Food Specialty's stock market exploded, listing up 74%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे