युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए राज्य सरकार संकल्पित, मुख्यमंत्री यादव बोले-400 करोड़ निवेश और 1500 युवाओं को रोजगार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2025 15:54 IST2025-07-23T15:53:45+5:302025-07-23T15:54:29+5:30

अचारपुरा में 24 जुलाई को होगा पांच इकाइयों का भूमि-पूजन। 400 करोड़ के निवेश से 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार।

mp State government committed employment youth and sisters Chief Minister mohan Yadav Bhoomi Pujan 5 units held July 24 in Acharpura 1500 youth get employment | युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए राज्य सरकार संकल्पित, मुख्यमंत्री यादव बोले-400 करोड़ निवेश और 1500 युवाओं को रोजगार

photo-lokmat

Highlightsअचारपुरा में पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया जाएगा।निर्णायक भूमिका निभा कर मध्यप्रदेश ने नए औद्योगिक युग की शुरुआत की है।मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष है।

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए संकल्पित है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार 24 जुलाई को भोपाल जिले के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने हाल ही में स्पेन और दुबई की यात्रा में अनेक निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष है। गांव से लेकर शहरों तक समृद्धि लाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निर्णायक भूमिका निभा कर मध्यप्रदेश ने नए औद्योगिक युग की शुरुआत की है।

पांच इकाईयों का होगा भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 जुलाई को अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 12.88 हेक्टेयर में 400 करोड़ से अधिक निवेश और लगभग 1500 व्यक्तियों को रोजगार देने वाली 5 इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। इनमें गारमेंट सेक्टर में गोकुलदास एक्सपोर्टस, टेक्सटाइल सेक्टर में इंडो एकॉर्ड अप्पेरल्स, हाई टेक इलेक्ट्रानिक में एसेडस प्राइवेट लिमिटेड, फार्मा सेक्टर में सिनाई हेल्थ केयर और कृषि उपकरण में समर्थ एग्रीटेक इकाइयां शामिल हैं।

Web Title: mp State government committed employment youth and sisters Chief Minister mohan Yadav Bhoomi Pujan 5 units held July 24 in Acharpura 1500 youth get employment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे