मदरसन समूह संवहनीय प्रतिबद्धताओं के लिए यूएनजीसी की पहल से जुड़ा
By भाषा | Updated: August 18, 2021 13:28 IST2021-08-18T13:28:50+5:302021-08-18T13:28:50+5:30

मदरसन समूह संवहनीय प्रतिबद्धताओं के लिए यूएनजीसी की पहल से जुड़ा
ऑटो कलपुर्जे बनाने वाले मदरसन समूह ने बुधवार को कहा कि वह संवहनीयता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के तहत संयुक्त राष्ट्र वैश्विक समझौते (यूएनजीसी) में शामिल हो गया है। यूएनजीसी एक रणनीतिक पहल है, जो जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं के विकास, उन्हें लागू करने तथा प्रकटीकरण के लिए वैश्विक कंपनियों का समर्थन करती है। मदरसन समूह के चेयरमैन विवेक चंद सहगल ने कहा, ‘‘अच्छी कॉरपोरेट नागरिकता के नए मानक स्थापित करना 1995 से हमारे मिशन का हिस्सा रहा है, और संयुक्त राष्ट्र वैश्विक समझौते में शामिल होकर हम सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक स्थिरता के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।