मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा

By IANS | Published: February 28, 2018 06:03 PM2018-02-28T18:03:26+5:302018-02-28T18:03:26+5:30

मूडीज ने कहा, "ऐसे कुछ संकेत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 में हुई नोटबंदी के नकारात्मक असर से उबर रही है।"

Moody's puts India's growth forecast at 7.6 percent | मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा

मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा

नई दिल्ली, 28 फरवरी: मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने 2018 के भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 7.6 फीसदी पर यथावत रखा है, जोकि फिलहाल नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव से गुजर रही है। 

मूडीज ने कहा, "ऐसे कुछ संकेत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 में हुई नोटबंदी के नकारात्मक असर से उबर रही है तथा पिछले साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद शुरुआती बाधाएं भी दूर हो रही है।"

बयान में कहा गया, "2018 के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए कुछ उपाय किए गए हैं, जो कि नोटबंदी के कारण प्रभावित हुआ था और अभी भी उबरने में जुटा है। जैसा कि हमने पहले कहा था, बैंक की पूनर्पुजीकरण योजना से ऋण उठाव दर में समय के साथ बढ़ोतरी होगी, इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।"

Web Title: Moody's puts India's growth forecast at 7.6 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे