मोदी आगामी आम बजट पर शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे चर्चा

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:18 IST2021-01-07T21:18:35+5:302021-01-07T21:18:35+5:30

Modi will discuss the upcoming general budget with leading economists on Friday | मोदी आगामी आम बजट पर शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे चर्चा

मोदी आगामी आम बजट पर शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली, सात जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ कल (शुक्रवार) को आगामी आम बजट पर चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया है।

बैठक में कोविड-19 महामारी की वजह से कई मोर्चों पर पैदा हुई अनिश्चितता के बीच उन उपायों पर चर्चा होगी, जिन्हें बजट में शामिल कर वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त भी शामिल होंगे।

इनके अलावा बैठक में शीर्ष अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ.... अरविंद पनगढ़िया, के वी कामत, राकेश मोहन, शंकर आचार्य, शेखर शाह, अरविंद विरमानी तथा अशोक लाहिड़ी भी शामिल होंगे।

एक सरकारी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शुक्रवार को अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे अगले बजट पर विचार लेंगे।’’

आम बजट एक फरवरी, 2021 को पेश किए जाने की संभावना है।

इस बीच, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बृहस्पतिवार को जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will discuss the upcoming general budget with leading economists on Friday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे