जून तिमाही में मोबाइल फोन का निर्यात तीन गुना वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये: आईसीईए

By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:37 IST2021-08-24T21:37:39+5:302021-08-24T21:37:39+5:30

Mobile phone exports triple to Rs 4,300 crore in June quarter: ICEA | जून तिमाही में मोबाइल फोन का निर्यात तीन गुना वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये: आईसीईए

जून तिमाही में मोबाइल फोन का निर्यात तीन गुना वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये: आईसीईए

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान भारत का मोबाइल फोन निर्यात तीन गुना बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये हो गया। आईसीईए के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में मोबाइल फोन का निर्यात लगभग 1,300 करोड़ रुपये था, जब दुनिया कोविड-19 महामारी की पहली लहर से प्रभावित हुई थी। आईसीईए के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने एक बयान में कहा, "मोबाइल हैंडसेट निर्माण उद्योग प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के सपने के अनुरूप दुनिया का शीर्ष विनिर्माण गंतव्य बनने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने विकास की गति और अपनी ऐतिहासिक यात्रा को जारी रखे हुए है।" उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के बावजूद उद्योग ने विनिर्माण और निर्यात में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें सरकार की विनिर्माण, और उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को जारी रखने की विवेकपूर्ण नीति से मदद मिली है। मोहिंद्रू ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में भी सालाना आधार पर 100 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है और यह 20,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। उन्होंने कहा, "2021-22 की पहली तिमाही के दौरान मोबाइल फोन का आयात भारी गिरावट के साथ 600 करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 की इसी अवधि में 3,100 करोड़ रुपये था। यह 2014-15 के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर है।" आईसीईए के आंकड़ों के मुताबिक जून 2021 तिमाही में लैपटॉप और टैबलेट का आयात जून 2020 तिमाही की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 10,000 करोड़ रुपये हो गया। जून 2020 में आयात 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mobile phone exports triple to Rs 4,300 crore in June quarter: ICEA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे