नयी दिल्ली, 15 फरवरी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों को जीएसटी संग्रह में कमी को पूरा करने के लिये 6,000 करोड़ रुपये की 16वीं किस्त जारी की। केंद्र अबतक कुल 95,000 करोड़ रुपये जारी कर चुका है।
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार अबतक जीएसटी संग्रह में कमी को लेकर अनुमानित क्षतिपूर्ति का 86 प्रतिशत राज्यों और विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों को जारी किये गये हैं।
इसमें से 86,729.93 करोड़ रुपये राज्यों को तथा 8,270.07 करोड़ रुपये विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी) को जारी किये गये हैं।
जीएसटी क्रियान्वयन के कारण शेष पांच राज्यों अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के राजस्व में अंतर नहीं है।
केंद्र ने जीसटी क्रियान्वयन के कारण राजव संग्रह में अनुमानित 1.10 लाख करोड़ रुपये की कमी को पूरा करने के लिये अक्टूबर 2020 में विशेष व्यवस्था की थी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी संग्रह में कमी की क्षतिपूर्ति को लेकर राज्यों को 16वीं साप्ताहिक किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इस सप्ताह 4.64 प्रतिशत ब्याज पर राशि कर्ज लिये गये।
बयान के अनुसार, ‘‘अबतक केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था के तहत 95,000 करोड़ रुपये कर्ज लिये हैं। यह राशि 4.7831 ब्याज पर ली गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।