नवम्बर में खनिज उत्पादन सूचकांक 104.5 रहा

By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:35 IST2021-01-20T19:35:44+5:302021-01-20T19:35:44+5:30

Mineral production index was 104.5 in November | नवम्बर में खनिज उत्पादन सूचकांक 104.5 रहा

नवम्बर में खनिज उत्पादन सूचकांक 104.5 रहा

नयी दिल्ली, 20 जनवरी सरकार ने बुधवार को बताया कि नवम्बर 2020 में प्रमुख खनिजों का उत्पादन सूचकांक (आधार: 2011-12 =100) 104.5 था।

खान मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कोयला उत्पादन 626 लाख टन, लिग्नाइट 29 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2,26.3 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (क्रूड) 25 लाख टन और बॉक्साइट 1,784 हजार टन रहा।

नवंबर में क्रोमाइट का उत्पादन 179 हजार टन, तांबा सांद्र 9 हजार टन, सोना 80 किलोग्राम, लौह अयस्क 185 लाख टन, सीसा सांद्र 26 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 257 हजार टन, जस्‍ता सांद्र 115 हजार टन, चूना पत्थर 329 लाख टन, फास्फोराइट 129 हजार टन, मैग्नेसाइट 6 हजार टन और हीरा उत्पादन 1,664 कैरेट रहा।

बयान के मुताबिक कोयले का उत्पादन नवम्बर, 2019 की तुलना में दो प्रतिशत और ‘चूना पत्थर’ 14.7 प्रतिशत ऊंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mineral production index was 104.5 in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे