Milk price hiked: अमूल और मदर डेयरी के बाद मिल्कफेड ने दिया झटका, दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए, कल से लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2022 08:01 PM2022-08-18T20:01:02+5:302022-08-18T20:01:59+5:30

Milk price hiked: अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अमूल फुल क्रीम दूध 62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है, जबकि अहमदाबाद में टोन्ड दूध 50 रुपये और शेष तीन बाजारों में 52 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

Milk price hiked Amul and Mother Dairy Milkfed setback increased price milk two rupees a liter applicable 19 august | Milk price hiked: अमूल और मदर डेयरी के बाद मिल्कफेड ने दिया झटका, दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए, कल से लागू

भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है।

Highlightsअमूल के डबल टोंड दूध की कीमत अहमदाबाद में 44 रुपये है।कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में 46 रुपये प्रति लीटर है।दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर दूध आता है।

चंडीगढ़ः पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) ने शुक्रवार से दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। मिल्कफेड वेरका ब्रांड नाम से दुग्ध उत्पाद बेचती है। अन्य दूध आपूर्तिकर्ताओं, अमूल और मदर डेयरी द्वारा कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के कुछ दिन बाद मिल्कफेड ने यह कदम उठाया है।

मिल्कफेड के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘19 अगस्त से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।’ उत्पादन लागत बढ़ने के कारण प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता अमूल और मदर डेयरी ने बुधवार से अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की थी।

अमूल और मदर डेयरी द्वोनों ने पिछले लगभग छह माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं। इससे पहले मार्च की शुरुआत में दोनों ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है जो 17 अगस्त से प्रभावी हुआ।

मदर डेयरी भी बुधवार से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी है और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वह 17 अगस्त, 2022 से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के लिए ‘बाध्य’ है। नई कीमतें सभी दूध के पैक पर पर लागू होंगी। फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि पिछले पांच माह के दौरान उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है।

Web Title: Milk price hiked Amul and Mother Dairy Milkfed setback increased price milk two rupees a liter applicable 19 august

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे