Milk Price Hike: दूध ने निकाले आंसू, 35 से 50 के पार पहुंचे गाय और भैस के दूध के दाम

By आकाश चौरसिया | Published: February 17, 2024 12:28 PM2024-02-17T12:28:57+5:302024-02-17T13:02:21+5:30

मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल बजट 2024 पेश करने के दौरान बताया कि अब प्रदेश में आगामी 1 अप्रैल, 2024 से गाय और भैंस का दूध बढ़ी हुई कीमत पर मिलेगा।

Milk Price Hike Milk brought out tears prices of cow and buffalo milk crossed Rs 35 to Rs 50 | Milk Price Hike: दूध ने निकाले आंसू, 35 से 50 के पार पहुंचे गाय और भैस के दूध के दाम

फाइल फोटो

Highlightsहिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल, 2024 से बढ़ी हुई कीमत पर मिलेगा दूधराज्य के मुखिया ने बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की हैइस सूची में गाय और भैंस का दूध दोनों के रेट में बढ़ोतरी हुई

शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार ने दूध के नए रेट को लेकर घोषणा करते हुए बताया कि अब गाय के दूध का दाम 34 रुपए से 45 रुपए प्रति लीटर हुआ। दूसरी तरफ भैंस के दूध का दाम 38 से 55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। ये नए रेट राज्य में 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण के दौरान दी है।  

 

सीएम सुक्खू ने 'मुख्यमंत्री सुख अरोग्य योजना' की घोषणा की। इस योजना के तहत 70 साल से ऊपर आयु के आयकर नहीं देने वाले और पेंशन नहीं लेने वालों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा राज्य में मिलने जा रही है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' की भी घोषणा की गई।

इसके तहत सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु वाले बच्चों, जिनकी सभी स्रोतों से आय एक लाख से कम है उनकी शिक्षा से संबंधित खर्च सरकार उठाएगी। वहीं, 18 साल से कम आयु के बच्चों को एक हजार हर महीने आरडी के रूप में खाते में जमा करेगी। सभी महिलाओं का स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम सरकार वहन करने जा रही है।

बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री ने तीन अटल आदर्श विद्यालय की आधारशिला रखने की घोषणा की। अटल आदर्श विद्यालय और डे बोर्डिंग स्कूलों के कर्मचारियों का एक विशेष कैडर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 10 राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा के लिए 330 करोड़ रुपए का आवंटन किया।

Web Title: Milk Price Hike Milk brought out tears prices of cow and buffalo milk crossed Rs 35 to Rs 50

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे