एमजी मोटर वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में तैयार करेगी कुशल श्रमिक

By भाषा | Updated: November 11, 2020 17:53 IST2020-11-11T17:53:00+5:302020-11-11T17:53:00+5:30

MG will produce skilled workers for the automotive industry in artificial intelligence | एमजी मोटर वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में तैयार करेगी कुशल श्रमिक

एमजी मोटर वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में तैयार करेगी कुशल श्रमिक

मुंबई, 11 नवंबर एमजी मोटर ने वाहन उद्योग के लिए कुशल श्रमिकों को तैयार करने के लिए ‘दक्षता’ कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत श्रमिकों को कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) और इलेक्ट्रिक वाहन में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उसने वाहन क्षेत्र कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) और ऑटोबॉट इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रम होगा।

कंपनी ने कहा कि यह उसके ‘केस’ (संपर्क नेटवर्क से जुड़े, स्वायत्त, साझा करने वाले और इलेक्ट्रिक) परिवहन के दृष्टिकोण के अनुरूप है। देश में ये कारक कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा हैं। साथ ही यह अत्याधुनिक कार प्रौद्योगिकी का स्थानीयकरण करने की दिशा में एक कदम है।

एमजी मोटर के कॉरपोरेट मामलों के मुख्य यश यादव ने कहा कि दक्षता कार्यक्रम युवा छात्रों को भविष्य की प्रौद्योगिकी से जुड़ा कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MG will produce skilled workers for the automotive industry in artificial intelligence

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे