मर्क की कोविड-19 शोध के लिए आईआईटी बॉम्बे को 1.7 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा

By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:04 IST2021-08-26T18:04:59+5:302021-08-26T18:04:59+5:30

Merck announces Rs 1.7 crore grant to IIT Bombay for COVID-19 research | मर्क की कोविड-19 शोध के लिए आईआईटी बॉम्बे को 1.7 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा

मर्क की कोविड-19 शोध के लिए आईआईटी बॉम्बे को 1.7 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा

विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मर्क ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे को कोविड-19 महामारी से संबंधित शोध के लिए दो साल में 1.7 करोड़ रुपये दान स्वरूप देने की घोषणा की। मर्क इंडिया के जीव विज्ञान कारोबार के प्रबंध निदेशक सुनील पंजाबी ने कहा, ‘‘इस दान के जरिए मर्क उचित स्वास्थ्य प्रबंधन की सुविधा के मद्देनजर कोविड-19 वायरस की गंभीरता का पता लगाने के लिए आईआईटी की सहायता कर रहा है, जिससे देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।’’ मर्क ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषित परियोजना सरल इम्युनोसे के विकास के लिए जारी एक कोविड-19 अनुसंधान है, जो एकल अणु गणना तकनीक पर आधारित है और जिससे शुरुआती स्तर पर ही रोग की गंभीरता की पहचान होती है। आईआईटी बॉम्बे के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने कहा, ‘‘एकल अणु गणना तकनीक जैसे इम्युनोसे मंच का इस्तेमाल करना तेजी से नैदानिक रूपांतरण के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा। मर्क के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक स्वाभाविक अगला कदम है और हम अपने मिशन का समर्थन करने के लिए उनके आभारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Merck announces Rs 1.7 crore grant to IIT Bombay for COVID-19 research

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Merck