सदस्य देशों ने मत्स्यन सब्सिडी समझौते को जल्द अंतिम रूप देने का संकल्प जताया: डब्ल्यूटीओ

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:18 IST2021-07-16T18:18:42+5:302021-07-16T18:18:42+5:30

Member countries resolve to finalize fishing subsidy agreement soon: WTO | सदस्य देशों ने मत्स्यन सब्सिडी समझौते को जल्द अंतिम रूप देने का संकल्प जताया: डब्ल्यूटीओ

सदस्य देशों ने मत्स्यन सब्सिडी समझौते को जल्द अंतिम रूप देने का संकल्प जताया: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 16 जुलाई विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देशों ने मत्स्यन सब्सिडी समझौते पर बातचीत जल्द निष्कर्ष पर पहुंचाने का संकल्प जताया है। इस समझौते के अस्तित्व में आने से वैश्विक मत्स्यन उद्योग के लिये नये नियम तय होंगे।

डब्ल्यूटीओ ने समझौते पर चर्चा को लेकर सदस्य देशों के सभी व्यापार मंत्रियों की 15 जुलाई को बैठक बुलायी थी।

विश्व व्यापार संगठन ने एक बयान में कहा कि सदस्य देश एक समझौते के करीब पहुंचे हैं, जो वैश्विक मत्स्यन उद्योग के लिए नए नियम स्थापित करेगा और सरकारी सब्सिडी पर अंकुश लगाएगा। अधिक सब्सिडी के कारण जरूरत से ज्यादा मछली पकड़ी जा रही है और वैश्विक स्तर पर मछली भंडार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

बयान के अनुसार, ‘‘एक दिन की बैठक के दौरान 104 मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखें ने बातचीत जल्द से जल्द और निश्चित रूप से दिसंबर में होने वाले डब्ल्यूटीओ मंत्री स्तरीय सम्मेलन से पहले निष्कर्ष पर पहुंचाने का संकल्प जताया है...।’’

‘ऑनलाइन’ हुई बैठक में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष् गोयल शामिल हुए।

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में 30 नवंबर से तीन दिसंबर, 2021 के बीच 12वीं मंत्रीस्तरीय बैठक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Member countries resolve to finalize fishing subsidy agreement soon: WTO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे