मेलोरा ने दिल्ली, भोपाल में खोले डिजिटल अनुभव केंद्र

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:43 IST2021-06-21T16:43:39+5:302021-06-21T16:43:39+5:30

Melora opens digital experience centers in Delhi, Bhopal | मेलोरा ने दिल्ली, भोपाल में खोले डिजिटल अनुभव केंद्र

मेलोरा ने दिल्ली, भोपाल में खोले डिजिटल अनुभव केंद्र

नयी दिल्ली 21 जून ऑनलाइन ज्वैलरी स्टार्टअप मेलोरा ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली और भोपाल में नए युग के दो डिजिटल अनुभव केंद्र शुरू किए हैं।

इन नए अनुभव केंद्रों के साथ मेरोला के बेंगलुरु, दिल्ली/एनसीआर और भोपाल में कुल छह केंद्र हो गए हैं। कंपनी का देशभर में ऐसे 350 केंद्र खोलने का लक्ष्य है।

मेलोरा ने एक बयान में कहा कि उसका उद्देश्य इन अनुभव केंद्रों के माध्यम से ग्राहकों को गहनों के स्पर्श, अनुभव और परीक्षण को बेहतर बनाना है।

कंपनी 3,500 रुपये से शुरू होने वाली किफायती कीमतों पर आभूषण प्रदान करती है। ब्रांड वैश्विक फैशन रुझानों के अनुरूप शुक्रवार को 75 डिजाइन पेश करती है।

मेलोरा की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सोराज एडमिली ने कहा, ‘‘हमें दिल्ली में चौथे और भोपाल में अपने पहले अनुभव केंद्र के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Melora opens digital experience centers in Delhi, Bhopal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे