Meesho News: मीशो ने हरि एस भरतिया, कल्पना मोरपारिया, रोहित भगत और सुरोजित चटर्जी पर खेला दांव, स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2024 12:47 IST2024-08-02T12:46:21+5:302024-08-02T12:47:04+5:30

Meesho News: सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई कंपनी ईमा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरोजित चटर्जी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

Meesho Jubilant Bharatiya Group founder Hari S Bhartia, former JPMorgan chairperson Kalpana Morparia, PhonePe non-executive board chairman Rohit Bhagat Ema CEO Surojit Chatterjee appointed independent directors | Meesho News: मीशो ने हरि एस भरतिया, कल्पना मोरपारिया, रोहित भगत और सुरोजित चटर्जी पर खेला दांव, स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsवृद्धि के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं।रोहित भगत और हरि एस भरतिया की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

Meesho News: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-वाणिज्य कंपनी मीशो ने जुबिलेंट भारतीय समूह के संस्थापक हरि एस. भरतिया के साथ तीन अन्य को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। भरतिया के अलावा मीशो ने दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व एशिया के लिए जेपी मॉर्गन की पूर्व चेयरमैन कल्पना मोरपारिया, फोनपे के गैर-कार्यकारी बोर्ड चेयरमैन रोहित भगत और सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई कंपनी ईमा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरोजित चटर्जी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

मीशो के संस्थापक एवं सीईओ विदित आत्रे ने कहा, ‘‘ हम वृद्धि के अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मुझे मीशो के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों के रूप में सुरोजित चटर्जी, कल्पना मोरपारिया, रोहित भगत और हरि एस. भरतिया की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई। कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये दर्ज होने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई। एनएसई पर जोमैटो का शेयर 12.14 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

बीएसई पर यह 12.13 प्रतिशत बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय एनएसई तथा बीएसई पर जोमैटो का शेयर 19 प्रतिशत तक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 278.70 रुपये और 278.45 रुपये पर पहुंच गया था। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये था।

Web Title: Meesho Jubilant Bharatiya Group founder Hari S Bhartia, former JPMorgan chairperson Kalpana Morparia, PhonePe non-executive board chairman Rohit Bhagat Ema CEO Surojit Chatterjee appointed independent directors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे