चौथी तिमाही में मैक्सविल का मुनाफा कई गुना बढ़कर 34 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 12, 2021 15:30 IST2021-06-12T15:30:24+5:302021-06-12T15:30:24+5:30

Maxville's profit jumps manifold to Rs 34 crore in Q4 | चौथी तिमाही में मैक्सविल का मुनाफा कई गुना बढ़कर 34 करोड़ रुपये

चौथी तिमाही में मैक्सविल का मुनाफा कई गुना बढ़कर 34 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 12 जून मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (मैक्सवीआईएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा, मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में लगभग 10 गुना उछाल के साथ 33.59 करोड़ रुपये हो गया तथा कंपनी ने आवासीय रीअल इस्टेट व्यवसाय में प्रवेश करने के अपने निर्णय की घोषणा की है।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.43 करोड़ रुपये था।

एक नियामक सूचना के अनुसार, पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 333.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 258.88 करोड़ रुपये थी।

पूरे 2020-21 वित्तीय वर्ष में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 44.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 57.09 करोड़ रुपये हो गया।

कुल आय, हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में 1,189.91 करोड़ रुपये रह गयी, जो वित्तवर्ष 2019-20 में 1,399.49 करोड़ रुपये थी।

मैक्सविल बहु व्यवसाय समूह मैक्स ग्रुप का एक हिस्सा है, जो दो प्रमुख व्यवसायों - रियल एस्टेट और स्पेशलिटी पैकेजिंग फिल्मों में उपस्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maxville's profit jumps manifold to Rs 34 crore in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे