मारुति की नवंबर में कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई पर

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:27 IST2021-12-01T17:27:07+5:302021-12-01T17:27:07+5:30

Maruti's November total sales down nine percent at 1,39,184 units | मारुति की नवंबर में कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई पर

मारुति की नवंबर में कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक दिसंबर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि नवंबर में उसके वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई रह गई। इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी से उत्पादन प्रभावित हुआ।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,53,223 इकाइयां बेची थीं।

नवंबर, 2020 में 1,44,219 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 1,17,791 इकाई रही।

मारुति ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा। कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti's November total sales down nine percent at 1,39,184 units

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे