मारुति सुजुकी ने नयी सेलेरियो उतारी, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:52 IST2021-11-10T16:52:17+5:302021-11-10T16:52:17+5:30

Maruti Suzuki launches new Celerio, price starts from Rs 4.99 lakh | मारुति सुजुकी ने नयी सेलेरियो उतारी, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी ने नयी सेलेरियो उतारी, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 10 नवंबर मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (दिल्ली-शोरूम) के बीच है।

मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये के बीच है जबकि एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) संस्करण की कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है।

नयी सेलेरियो पुराने मॉडल से बड़ी है और बेहतर इंजन तथा कई नयी सुविधाओं के साथ आती है।

कंपनी का दावा है कि नयी सेलेरियो का नया इंजन इस मॉडल को 26.68 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे यह देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल पेट्रोल कार बन जाती है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिची आयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, "भारत अब विश्व स्तर पर पांचवां सबसे बड़ा कार बाजार है और मारुति सुजुकी को इसमें लगभग आधा योगदान देने पर गर्व है। हम भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki launches new Celerio, price starts from Rs 4.99 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे