कोल इंडिया की विपणन, बिक्री में अगले साल होगा ‘सुधार’ : कोयला सचिव

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:06 IST2020-12-09T20:06:49+5:302020-12-09T20:06:49+5:30

Marketing, sales of Coal India to be 'improved' next year: Coal Secretary | कोल इंडिया की विपणन, बिक्री में अगले साल होगा ‘सुधार’ : कोयला सचिव

कोल इंडिया की विपणन, बिक्री में अगले साल होगा ‘सुधार’ : कोयला सचिव

कोलकाता, नौ दिसंबर देश की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) अगले साल अपनी विपणन और बिक्री में सुधार करने जा रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय कोयला एवं खनन सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि अन्य सुधारों के साथ कई तरीके से होने वाली कोयले की नीलामी को बंद किया जाएगा।

जैन ने बताया, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि कोयला सुधार पूरे हो गए हैं। कोयला खनन क्षेत्र में सुधार हो चुके हैं। अब अगला सुधार कोल इंडिया के उत्पादन के विपणन में होगा।’’

बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित वर्चुअल खनन सम्मेलन को संबोधित करते हुए जैन ने कहा, ‘‘कोल इंडिया 80 प्रतिशत कोयले का उत्पादन करती है। इसके बावजूद कई प्रकार की नीलामी होती है। हम उसे एक ही ‘दायरे’ में लाएंगे और मूल्य की खोज करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि छोटी मात्रा में नीलामी से कोई उद्देश्य हल नहीं होता। इससे कुछ क्षेत्रों के लिए कच्चे माल के दाम बढ़ जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marketing, sales of Coal India to be 'improved' next year: Coal Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे