स्वराजेगार वाले कई स्टार्ट-अप क्षेत्र सरकारी नौकरी से भी ज्यादा लाभकारी: जितेन्द्र सिंह
By भाषा | Updated: August 18, 2021 00:24 IST2021-08-18T00:24:57+5:302021-08-18T00:24:57+5:30

स्वराजेगार वाले कई स्टार्ट-अप क्षेत्र सरकारी नौकरी से भी ज्यादा लाभकारी: जितेन्द्र सिंह
केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू में कहा कि स्वरोजगार देने वाले कई स्टार्ट अप क्षेत्र सरकारी नौकरी से भी ज्यादा लाभदायक और आकर्षक हैं जरूरत केवल अपनी सोच बदलने की है। एक वक्तव्य में यह जानकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि कई युवा मामूली वेतन पर छोटी- मोटी सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं जबकि स्वरोजगार के साथ स्टार्ट अप की पहल करने से शुरुआत से ही इसकी तुलना में कई गुणा प्राप्ति हो सकती है। सिंह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) में एक दिन के जागरुकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कृषि स्टार्ट-अप, युवा उद्यमियों और किसानों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन अरोमा मिशन फेज-दो तहत किया गया। बयान के मुताबिक सिंह को एक युवा उद्यमी ने बताया कि खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर वह शुरुआत से ही तीन लाख रुपये सालाना कमाने लगा है। यह कमाई वह मात्र एक हेक्टेयर की जमीन से कर रहा है। वहीं दो बी टेक इंजीनियरों ने कहा कि इसी प्रकार के एक स्टार्ट अप पहल से उनकी पांच माह के अल्प समय में ही उनकी कमाई दोगुनी हो गई। मंत्री ने इस पर कहा कि यह एक प्रकार से उन भ्रमित युवाओं के लिये एक संदेश है जो कि दिहाड़ी नौकरी के लिये मशक्कत करते रहते हैं जिससे कि उन्हें 6,000 रुपये महीना से अधिक नहीं मिल पाता है जबकि स्टार्ट अप शुरू करने वाले युवा न केवल अपने लिये बल्कि औरों के लिये भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।