मंडाविया का देश के कच्चे माल से उर्वरक उत्पादन पर जोर

By भाषा | Updated: July 26, 2021 22:44 IST2021-07-26T22:44:44+5:302021-07-26T22:44:44+5:30

Mandaviya's emphasis on fertilizer production from the country's raw materials | मंडाविया का देश के कच्चे माल से उर्वरक उत्पादन पर जोर

मंडाविया का देश के कच्चे माल से उर्वरक उत्पादन पर जोर

नयी दिल्ली, 26 जुलाई रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने फसलों के लिए डीएपी जैसे पोषक (न्यूट्रिएंट) उर्वरकों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए देश में ही फॉस्फेटिक रॉक और पोटाश के भंडार के दोहन पर जोर दिया है।

मंत्री ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार कार्रवाई योजना के साथ तैयार है। केंद्र उर्वरक बनाने में काम आने वाले खनिज संसाधनों से संपन्न राज्यों के साथ बातचीत शुरू करेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंडाविया देश में उर्वरक विनिर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता के आकलन को बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आयात पर निर्भरता कम करने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए देश के कच्चे माल के जरिये उर्वरकों का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।

अभी भारत डाइअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) जैसे उर्वरकों के उत्पादन को कच्चे माल के लिए अन्य देशों पर निर्भर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya's emphasis on fertilizer production from the country's raw materials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे