राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशक बन सकेंगे भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक

By भाषा | Updated: December 18, 2018 02:06 IST2018-12-18T02:06:48+5:302018-12-18T02:06:48+5:30

सरकार ने बड़ा नीतिगत निर्णय लेते हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशकों को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक चुने जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

managing director of state bank of india will be the executive director of nationalized banks | राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशक बन सकेंगे भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक

राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशक बन सकेंगे भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक

सरकार ने बड़ा नीतिगत निर्णय लेते हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशकों को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक चुने जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

परंपरा के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशकों को ही अन्य सार्वजनिक बैंकों का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाता रहा है। लेकिन अब अन्य बैंकों के कार्यकारी निदेशकों को भी भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने की अनुमति दे दी गई है।

राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशकों की पदोन्नति प्रबंध निदेशक के तौर पर की जाती थी। जबकि उप प्रबंध निदेशकों को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक बनाया जाता है। भारतीय स्टेट बैंक में चार प्रबंध निदेशक होते हैं और एक चेयरमैन होता है जो बैंक का प्रमुख होता है।

वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशक अब भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक चयनित किए जा सकेंगे। पहले भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रबंध निदेशक बनाए जाते रहे हैं। सरकार शीर्ष प्रबंधन पर योग्य व्यक्तियों की उपलब्धता बढ़ाना चाहती है और सभी सरकारी बैंकों के बीच अनुभव को साझा करना चाहती है।’’ 

कुल 21 सरकारी बैंकों में से 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं जबकि भारतीय स्टेट बैंक और आईडीबीआई बैंक का संचालन अलग कानून से होता है।

इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक में उप प्रबंध निदेशक रहे मृत्युंजय महापात्रा और पद्मजा चुंद्रू को क्रमश: सिंडिकेट बैंक का प्रबंध निदेशक और इंडियन बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

बैंक के तीन अन्य उप प्रबंध निदेशक पल्लव मोहपात्रा, जे. पाकिरीसामी और करणम शेखर को भी क्रमश: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक, आंध्रा बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और देना बैंका का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

Web Title: managing director of state bank of india will be the executive director of nationalized banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे