मैजेस्को 631 करोड़ रुपये के शेयर की करेगी पुनर्खरीद

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:27 PM2020-11-20T23:27:25+5:302020-11-20T23:27:25+5:30

Majesco will repurchase shares worth Rs 631 crore | मैजेस्को 631 करोड़ रुपये के शेयर की करेगी पुनर्खरीद

मैजेस्को 631 करोड़ रुपये के शेयर की करेगी पुनर्खरीद

नयी दिल्ली, 20 नवंबर बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी मैजेस्को 631.26 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि पुनर्खरीद की शुरुआत 27 नवंबर से होगी और यह 11 दिसंबर तब चलेगी।

कंपनी ने कहा, ’’अधिकतम 74,70,540 शेयर की पुनर्खरीद करने का प्रस्ताव है। इसके लिए प्रति शेयर 845 रुपये देने का निर्णय किया गया है। इस प्रकार कुल 631,26,06,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद की जाएगी।’’

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित पुनर्खरीद उसकी कुल चुक्ता पूंजी के 24.78 प्रतिशत के बराबर है।

कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.9 प्रतिशत चढ़कर 934.35 रुपये पर बंद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Majesco will repurchase shares worth Rs 631 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे