नये ट्रेक्टर की खरीद पर ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा देगी महिंद्रा

By भाषा | Updated: May 16, 2021 17:38 IST2021-05-16T17:38:46+5:302021-05-16T17:38:46+5:30

Mahindra will provide health insurance to customers on purchase of new tractor | नये ट्रेक्टर की खरीद पर ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा देगी महिंद्रा

नये ट्रेक्टर की खरीद पर ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा देगी महिंद्रा

नयी दिल्ली 16 मई महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. कोरोना महामारी के बीच किसानों का समर्थन करने के लिए नए ट्रेक्टर की खरीद पर एक लाख के स्वास्थ्य बीमा के साथ पूर्व-अनुमोदित आपातकालीन वित्तीय सहायता देगी।

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि ‘एम प्रोटेक्ट कोविड’ योजना के तहत नए महिंद्रा ट्रैक्टर ग्राहकों और उनके परिवारों को कोविड19 की स्थिति में बचानव के लक्ष्य के रूप में यह सुविधा दी जायेगी।

कंपनी ने कहा कि इस योजना में एक लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा है, जो घर पर क्वारंटाइन कोरोना संक्रमित ग्राहकों की सहायता करेगा। साथ ही उपचार के दौरान होने वाले चिकित्सा खर्चों का समर्थन करने के लिए ग्राहकों को पूर्व-अनुमोदित ऋण भी प्रदान किया जाएगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, ‘‘किसी ग्राहक की मौत के मामले में ‘महिंद्रा ऋण सुरक्षा’ के तहत ग्राहक के ऋण को सुनिश्चित की जायेगी। एम प्रोटेक्ट कोविड योजना मई 2021 में खरीदे गए ट्रैक्टरों की पूरी रेंज पर उपलब्ध होगी।’’

कंपनी के कृषि उपकरण क्षेत्र प्रमुख हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘एम प्रोटेक्ट कोविड योजना किसानों को लक्षित एक नयी पहल है। यह दर्शाता है कि इस मुश्किल समय में उनके साथ सकरात्मक बदलाव के लिए खड़े हैं। इस योजना के साथ हम हमेशा हमारे किसानों के स्वस्थ जीवन की आशा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra will provide health insurance to customers on purchase of new tractor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे