एक्सयूवी700 के लिए सात अक्तूबर से बुकिंग शुरू करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:16 IST2021-09-30T17:16:24+5:302021-09-30T17:16:24+5:30

Mahindra & Mahindra to open bookings for XUV700 from October 7 | एक्सयूवी700 के लिए सात अक्तूबर से बुकिंग शुरू करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

एक्सयूवी700 के लिए सात अक्तूबर से बुकिंग शुरू करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

मुंबई, 30 सितंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन एक्सयूवी700 की बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की।

एक्सयूवी700 डीजल और पेट्रोल, मैनुअल तथा ऑटोमैटिक विकल्पों सहित पांच एवं सात सीटर क्षमता वाले संस्करणों में आएगी।

यह एक वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव (ओडब्ल्यूडी) की विशिष्टता में भी उपलब्ध होगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक्सयूवी700 की बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने डिलीवरी शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की है।

कंपनी एक्सयूवी700 को दो सीरीज- एमएक्स और एडरिनोएक्स (एएक्स) में पेश कर रही है। एडरिनोएक्स सीरीज को आगे तीन संस्करणों - एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में बांटा गया है।

कार निर्माता ने बताया कि एमएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए कीमतें 11.99 लाख रुपये और एएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए 13.99 लाख रुपये से शुरू होंगी। सभी कीमतें पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra to open bookings for XUV700 from October 7

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे