Mahila Samman Saving Certificate 2023: 12 सार्वजनिक और चार निजी बैंक में खोले जाएंगे खाते, जानें महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर क्या है ब्याज दर, 1000 रुपये जमा कर करें शुरुआत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 30, 2023 18:52 IST2023-06-30T18:51:18+5:302023-06-30T18:52:22+5:30

Mahila Samman Saving Certificate 2023: वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों और निजी क्षेत्र के पात्र बैंकों को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 को लागू करने और इसकी बिक्री करने की अनुमति दे दी है।

Mahila Samman Saving Certificate Facility Available In These Banks Check How To Avail It scheme interest will be given 7-5 percent per annum limit of minimum Rs 1000  | Mahila Samman Saving Certificate 2023: 12 सार्वजनिक और चार निजी बैंक में खोले जाएंगे खाते, जानें महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर क्या है ब्याज दर, 1000 रुपये जमा कर करें शुरुआत

सांकेतिक फोटो

Highlightsविशेष रूप से डाकघरों के माध्यम से सुलभ था। इस वर्ष केंद्रीय बजट में घोषणा की गई थी।आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक में आवेदन कर सकता है।

Mahila Samman Saving Certificate 2023: वित्त मंत्रालय ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) 2023 खाते किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी क्षेत्र में खोल सकते हैं। अब 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और 4 निजी क्षेत्र के संस्थानों में खोले जा सकते हैं।

यह कार्यक्रम, जो विशेष रूप से डाकघरों के माध्यम से सुलभ था। इस वर्ष केंद्रीय बजट में घोषणा की गई थी। वित्त मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, कोई भी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक में आवेदन कर सकता है।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 27 जून, 2023 को जारी एक ई-गजट अधिसूचना के माध्यम से यह नियमन जारी किया। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “इस कदम का उदेश्‍य लड़कियों/ महिलाओं के लिए योजना की पहुंच बढ़ाने में मदद करना है। इस तरह अब महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की सदस्यता डाकघरों के साथ पात्र अनुसूचित बैंकों में भी ली जा सकेगी।”

महिलाओं के बीच बचत प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई यह योजना डाक विभाग के माध्यम से एक अप्रैल, 2023 से ही लागू है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में देश की हरेक लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी।

इस योजना के तहत जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा जो तिमाही आधार पर जुड़ेगा। इस तरह प्रभावी ब्याज दर लगभग 7.7 प्रतिशत होगी। न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम दो लाख रुपये की सीमा के भीतर 100 के गुणक में कोई भी राशि जमा की जा सकती है। इस योजना के तहत निवेश की परिपक्वता योजना के तहत खाता खोलने की तिथि से दो वर्ष है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले दो वर्ष की अवधि के लिए खाता खोला जा सकता है।

Web Title: Mahila Samman Saving Certificate Facility Available In These Banks Check How To Avail It scheme interest will be given 7-5 percent per annum limit of minimum Rs 1000 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे