महाराष्ट्र राजस्व विभागः 'फेस ऐप' नहीं तो अगस्त में सैलरी नहीं?, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले बोले-कार्यालय परिसर से ही ऐप पर ही लगाएं हाजिरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2025 11:40 IST2025-07-24T11:39:34+5:302025-07-24T11:40:48+5:30

Maharashtra Revenue Department: केंद्र सरकार ने राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए 'फेस ऐप' और भू-सीमांकन (जियो-फेंसिंग) का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।

Maharashtra Revenue Department If there no 'Face App' then no salary in August Minister Chandrashekhar Bawankule said mark attendance app office premises itself | महाराष्ट्र राजस्व विभागः 'फेस ऐप' नहीं तो अगस्त में सैलरी नहीं?, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले बोले-कार्यालय परिसर से ही ऐप पर ही लगाएं हाजिरी

file photo

Highlightsअब से उपस्थिति केवल कार्यालय परिसर से ही ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। कर्मचारी इसका पालन नहीं करेंगे, उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।एक औपचारिक सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया जाएगा।

मुंबईः महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि राजस्व विभाग के केवल वही कर्मचारी अगस्त माह का वेतन प्राप्त करेंगे जिन्होंने सरकार के ‘फेस’ ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की है। मंत्री ने बुधवार को कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। अगस्त महीने का वेतन सितंबर में वितरित किया जाएगा। बावनकुले ने बताया कि केंद्र सरकार ने राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए 'फेस ऐप' और भू-सीमांकन (जियो-फेंसिंग) का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब से उपस्थिति केवल कार्यालय परिसर से ही ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। जो कर्मचारी इसका पालन नहीं करेंगे, उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही एक औपचारिक सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया जाएगा।

बावनकुले रायगड़ जिले में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विभिन्न विभागों की समीक्षा शुरू की है ताकि दक्षता, पारदर्शिता और नागरिक केंद्रित प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए हैं।

जिन्हें सुलझाने के लिए 150 दिवसीय कार्य योजना लागू की जा रही है।’’ राजस्व अधिकारियों के पास लंबित अर्ध-न्यायिक मामलों को लेकर चिंता जताते हुए बावनकुले ने बताया कि उन्होंने स्वयं पिछले चार महीनों में 800 से अधिक मामलों का निपटारा किया है।

Web Title: Maharashtra Revenue Department If there no 'Face App' then no salary in August Minister Chandrashekhar Bawankule said mark attendance app office premises itself

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे