केंद्र पर महाराष्ट्र का 30,352 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया: अजित पवार

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:57 IST2021-07-05T22:57:52+5:302021-07-05T22:57:52+5:30

Maharashtra owes GST of Rs 30,352 cr to Centre: Ajit Pawar | केंद्र पर महाराष्ट्र का 30,352 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया: अजित पवार

केंद्र पर महाराष्ट्र का 30,352 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया: अजित पवार

मुंबई, पांच जुलाई महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को राज्य विधान परिषद में कहा कि केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र का 30,352 करोड़ रुपए का जीएसटी मुआवजा बकाया है।

उन्होंने सदन में महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (संशोधन) 2021 पेश करने के बाद यह कहा। यह विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया।

पवार ने विधेयक को लेकर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी

(वस्तु एवं सेवा कर) परिषद की नियमित तौर पर बैठक होती है और कुछ फैसले लिए जाते हैं। परिषदों के सदस्यों में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "फैसले लेने के बाद पहले केंद्र उनका कार्यान्वयन करता है और बाद में राज्यों को अपनी विधायिकाओं में उन फैसलों को पारित करने की जरूरत होती है। इसलिए यह विधेयक विधान परिषद में पेश किया गया और सबने उसे पारित किया।"

पवार ने कहा कि 2019-20 में महाराष्ट्र का कुल जीएसटी मुआवजा 1,029 करोड़ रुपए था।

उन्होंने कहा, "2020-21 में बकाया राशि बढ़कर 20,193 करोड़ रुपए हो गयी। 2021-22 (अप्रैल से मई) में यह 9,130 करोड़ रुपए थी। इस तरह से इस समय केंद्र पर कुल बकाया जीएसटी मुआवजा 30,352 करोड़ रुपए का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra owes GST of Rs 30,352 cr to Centre: Ajit Pawar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे