महाराष्ट्र सरकार ने एयर इंडिया भवन खरीदने के लिए बातचीत शुरू की

By भाषा | Updated: August 11, 2021 18:14 IST2021-08-11T18:14:59+5:302021-08-11T18:14:59+5:30

Maharashtra government starts talks to buy Air India building | महाराष्ट्र सरकार ने एयर इंडिया भवन खरीदने के लिए बातचीत शुरू की

महाराष्ट्र सरकार ने एयर इंडिया भवन खरीदने के लिए बातचीत शुरू की

मुंबई, 11 अगस्त महाराष्ट्र सरकार ने शहर के नरिमन प्वाइंट इलाके स्थित प्रसिद्ध एयर इंडिया भवन को खरीदने के लिए उसके साथ बातचीत शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने मंगलवार को एयर इंडिया के मुख्य प्रबंधन अधिकारी (सीएमजी) राजीव बंसल के साथ इमारत के मूल्यांकन पर चर्चा की।

बुधवार को संपर्क करने पर कुंटे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''बातचीत चल रही है।"

कर्ज में डूबी एयर इंडिया ने 23 मंजिला इमारत की बिक्री के लिए 2018 में निविदा जारी की थी लेकिन निविदा को सही प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह इमारत सरकारी जमीन पर बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने कुंटे को बताया कि इमारत का उनका आंतरिक मूल्यांकन 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके बाद कुंटे ने उन्हें इसे राज्य सरकार के साथ साझा करने के लिए कहा।

मंगलवार को बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "एयर इंडिया की इमारत पुरानी हो गई है। किसी निजी पार्टी को पूरे ढांचे को ध्वस्त करना होगा। हम कुछ सरकारी कार्यालयों को जगह देने के साथ इसका आठ से दस वर्ष तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इमारत की कीमत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो सकती है। इसकी वास्तविक लागत केवल रणनीतिक स्थान और भूमि की लागत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government starts talks to buy Air India building

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे