महाराष्ट्र सरकारः एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6000 रुपये, ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ को मंजूरी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2023 05:36 PM2023-05-30T17:36:09+5:302023-05-30T17:39:36+5:30

Maharashtra Government: ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

Maharashtra Government Rs 6000 annually more than one crore farmers 'Namo Shetkari Mahasamman Yojana' approved, know | महाराष्ट्र सरकारः एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6000 रुपये, ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ को मंजूरी, जानें

मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी। 

Highlightsप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी। 

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6,000 रुपये देगी। इसके लिए ने एक नई वित्तीय योजना की घोषणा की गयी है। ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। फड़नवीस राज्य के वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी। 

Web Title: Maharashtra Government Rs 6000 annually more than one crore farmers 'Namo Shetkari Mahasamman Yojana' approved, know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे