महाराष्ट्र सरकारः एक साल में 75000 पदों पर भर्ती, दो पेशेवर एजेंसियां हायर, जानें पूरा प्रोसेस

By भाषा | Updated: November 3, 2022 19:55 IST2022-11-03T19:52:02+5:302022-11-03T19:55:16+5:30

Maharashtra Government: सरकार अगले हफ्ते 8500 पदों पर भर्ती का ऐलान करेगी जिसके बाद पुलिस विभाग में 18500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Maharashtra Government Recruitment to 75000 posts in a year Tata Consultancy Services and IBPS were appointed | महाराष्ट्र सरकारः एक साल में 75000 पदों पर भर्ती, दो पेशेवर एजेंसियां हायर, जानें पूरा प्रोसेस

सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है।

Highlightsसरकारी नौकरी पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे गये। एक साल में हम 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे।सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए टीसीएस समेत दो पेशेवर एजेंसियां नियुक्त की हैं ताकि ‘फर्जीवाड़े’ को टाला जा सके। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार एक साल में 75 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

फड़नवीस एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे गये। फड़नवीस ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और केंद्र सरकार की एजेंसी आईबीपीएस को नियुक्त किया गया है जो सार्वजनिक बैंकों और रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्ती करती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों एजेंसियों को राज्य सरकार की नौकरी के लिए अगले चरण की भर्ती करने के लिए नामित किया गया है।

फड़नवीस ने कहा, ‘‘सरकार अगले हफ्ते 8500 पदों पर भर्ती का ऐलान करेगी जिसके बाद पुलिस विभाग में 18500 पदों पर भर्ती की जाएगी। एक साल में हम 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’’ सरकारी विभागों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा करने के लिए कहा गया है ताकि बाद में किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं बने। 

Web Title: Maharashtra Government Recruitment to 75000 posts in a year Tata Consultancy Services and IBPS were appointed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे