Maharashtra Assembly Elections 2024: ‘लाड़की बहन योजना’ के बाद 'लाडला भाई योजना' की घोषणा, 12वीं पास को हर महीने 6000, जानें डिप्लोमा-ग्रेजुएट्स को कितने रुपये मिलेंगे...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2024 11:23 IST2024-07-18T11:22:17+5:302024-07-18T11:23:28+5:30
Maharashtra Assembly Elections 2024: उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि ‘लाड़की बहन योजना’ की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान जारी की जाएगी।

file photo
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है। एकनाथ शिंदे सरकार ने लोकलुभावन घोषणा पर फोकस करना शुरू कर दिया है। लाडली बहन योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत 12वीं पास विद्यार्थियों को 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना की घोषणा की है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में युवा बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था जिसके बाद सरकार ने 'लाडला भाई योजना' की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि ‘लाड़की बहन योजना’ की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान जारी की जाएगी।
फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ सुरजागढ़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की आधारशिला रखने के लिए गढ़चिरौली जिले में थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फडणवीस ने मीडिया कर्मियों को सूचित किया, “हम 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान ‘लाड़की बहन योजना’ की पहली किस्त जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।” ‘
मुख्यमंत्री मांझी लाड़की बहिन’ योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे, लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक सीमित होनी चाहिए। रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। वित्तीय सहायता योजना के लिए नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई से आगे बढ़ाने की विपक्ष की मांग की पृष्ठभूमि में फड़नवीस ने कहा कि 31 अगस्त तक फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों को अगले महीने जुलाई और अगस्त की किस्तें मिल जाएंगी।
उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति इस योजना के दायरे से वंचित न रहे।” फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले की क्षमता पर भी प्रकाश डाला, जिसका एक हिस्सा वामपंथी नक्सलवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि यह जिला महत्वपूर्ण निवेश के कारण महाराष्ट्र में तैयार इस्पात उत्पादन में 30 प्रतिशत का योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से वडलापेठ में बनने वाला एकीकृत इस्पात संयंत्र 7,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा। फडणवीस ने कहा, “इस परियोजना की क्षमता 80 लाख टन स्टील उत्पादन की होगी। इसी तरह, गढ़चिरौली में लॉयड्स स्टील संयंत्र की स्टील उत्पादन क्षमता 120 लाख टन होगी।” उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने लाड़की बहन योजना की घोषणा की थी।