Mahanagar Gas Share Price Today: महानगर गैस लिमिटेड शेयर 13 फीसद लुढ़के, ब्रोकरेज फर्म सिटी के टारगेट सेट से हुआ नुकसान

By आकाश चौरसिया | Updated: March 6, 2024 11:13 IST2024-03-06T10:56:29+5:302024-03-06T11:13:59+5:30

महानगर गैस प्राइस शेयर के आज मार्केट में शुरुआत 1560.2 रुपए से हुई है, माना जा रहा है कि इसका आज का हाई लेवल 1579 रुपए है और 1543 रुपए नीचे पर रहेगा। इसके अलावा महानगर गैस शेयर की कुल बाजार पूंजी 1547.24 करोड़ रुपए है।

Mahanagar Gas Share Price Today Mahanagar Gas Limited 13% falls in, loss due to target set by City | Mahanagar Gas Share Price Today: महानगर गैस लिमिटेड शेयर 13 फीसद लुढ़के, ब्रोकरेज फर्म सिटी के टारगेट सेट से हुआ नुकसान

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में महानगर गैस प्राइस शेयर के 13 फीसद शेयर लुढ़क गएइसके अलावा महानगर गैस शेयर की कुल बाजार पूंजी 1547.24 करोड़ रुपए हैसिटी के टागरेट सेट करने और सही समय पर अपने खरीदे शेयर को बेचने से नुकसान हुआ

Mahanagar Gas Share Price Today: महानगर गैस प्राइस शेयर के आज मार्केट में शुरुआत 1560.2 रुपए के भाव से हुई है, माना जा रहा है कि इसका आज का हाई लेवल 1579 रुपए है और 1543 रुपए नीचे पर रहेगा। इसके अलावा महानगर गैस शेयर की कुल बाजार पूंजी 1547.24 करोड़ रुपए है। लेकिन, मार्केट में कंपनी के 13 फीसद शेयर लुढ़क भी गए, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी के टागरेट सेट करने और सही समय पर अपने खरीदे शेयर को बेचने से नुकसान हुआ। 

वहीं, अभी तक कंपनी का 52वें हफ्ते का हाई 1558.85 रुपए रहा और 52वें हफ्ते का सबसे नीचे 909.1 रुपए रहा है। दिन के लिए बीएसई वॉल्यूम 41879 शेयरों के साथ कारोबार कर रहा है। महानगर गैस कल के 1564.85 रुपए से 14.62 फीसदी नीचे 1336 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपने महानगर गैस में शेयर की बिक्री कर दी और टारगेट को भी कम कर दिया, जिससे आज के ओपन हुए बाजार में महानगर गैस लिमिटेड करीब 13 फीसदी गिरावट पर रहा। सुबह 10 बजे, स्टॉक बीएसई पर 1,363 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 13 फीसदी कम है। बुधवार को भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 73,491 अंक पर आ गया।

ब्रोकरेज ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया क्योंकि केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि प्राकृतिक गैस क्षेत्र में सुधारों का पूरा लाभ अंतिम ग्राहकों तक नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री पुरी ने सस्ती दरों के लिए महानगर गैस कंपनियों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता बताई। लाइसेंस प्राप्त क्षेत्रों में एकाधिकार के कारण महानगर गैस कंपनियों को भारी मुनाफा हुआ है और पुरी ने प्रवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इसके अलावा, एमजीएल ने 5 मार्च, 2024 की मध्यरात्रि/6 मार्च, 2024 की सुबह से संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। अपने मार्जिन को देखते हुए, सिटी.कॉम ने स्टॉक के लिए अपना लक्ष्य मूल्य 1480 रुपये से घटाकर 1405 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज फर्म अगले 90 दिनों में संभावित नकारात्मक रुख पर नजर बनाए हुए हैं।

Web Title: Mahanagar Gas Share Price Today Mahanagar Gas Limited 13% falls in, loss due to target set by City

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे