Mahakumbh 2025: 15 से 18 फीट की ऊंचाई, 51 करोड़ लागत?, डोम सिटी में 176 कॉटेज, 44 डोम और हर दिन किराया 1.10 लाख!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 16:51 IST2024-12-21T16:50:49+5:302024-12-21T16:51:40+5:30

Mahakumbh 2025: कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा।

Mahakumbh 2025 live dome city sangam prayagraj luxury cottage Height 15-18 feet cost 51 crores 176 cottages, 44 domes in Dome City Rent ₹1-10 lakh per day see pics | Mahakumbh 2025: 15 से 18 फीट की ऊंचाई, 51 करोड़ लागत?, डोम सिटी में 176 कॉटेज, 44 डोम और हर दिन किराया 1.10 लाख!

सांकेतिक फोटो

Highlightsडोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन है।सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।

महाकुम्भ नगरः आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ में पहली बार आगंतुकों को डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी में ठहर कर हिल स्टेशन की अनुभूति कर सकेंगे। यह डोम सिटी, पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी तैयार कर रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन कंपनी को मिली है जिसमें 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है। जौहरी के मुताबिक, 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही इस डोम सिटी में 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं।

इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है। उन्होंने बताया कि इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा।

इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। भाषा कंपनी के मुताबिक, डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था होगी। 

Web Title: Mahakumbh 2025 live dome city sangam prayagraj luxury cottage Height 15-18 feet cost 51 crores 176 cottages, 44 domes in Dome City Rent ₹1-10 lakh per day see pics

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे