Madhur Bajaj: नहीं रहे मधुर बजाज, 73 साल में ली अंतिम सांस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 18:12 IST2025-04-11T18:05:14+5:302025-04-11T18:12:18+5:30

Madhur Bajaj: बजाज ऑटो लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष मधुर बजाज का 63 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।

Madhur Bajaj, former vice chairman of Bajaj Auto, passes away 73 | Madhur Bajaj: नहीं रहे मधुर बजाज, 73 साल में ली अंतिम सांस

file photo

Highlightsबजाज ने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। दो दिन पहले उन्हें ‘स्ट्रोक’ भी हुआ था।

Madhur Bajaj: बजाज ऑटो लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक मधुर बजाज का शुक्रवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बजाज को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले उन्हें ‘स्ट्रोक’ भी हुआ था। उन्होंने बताया कि बजाज ने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बजाज बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बजाज समूह की अन्य कंपनियों के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से जनवरी 2024 में उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। 19 अगस्त 1952 को जन्मे मधुर बजाज की शैक्षणिक पृष्ठभूमि बहुत अच्छी थी।

वे देहरादून के दून स्कूल के पूर्व छात्र थे। इसके बाद उन्होंने 1973 में मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की और बाद में उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD), लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड से MBA किया, जिसे उन्होंने 1979 में पूरा किया। वे SIAM और महराट्टा चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) के पूर्व अध्यक्ष भी थे।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बजाज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। गोयल ने लिखा, "उन्हें उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए याद किया जाएगा, जिसने न केवल बजाज समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि भारत की कहानी में भी योगदान दिया"।

Web Title: Madhur Bajaj, former vice chairman of Bajaj Auto, passes away 73

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे