गुजरात में शॉपिंग मॉल के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी लुलु

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:51 IST2021-12-11T18:51:10+5:302021-12-11T18:51:10+5:30

Lulu to invest Rs 2,000 crore on construction of shopping malls in Gujarat | गुजरात में शॉपिंग मॉल के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी लुलु

गुजरात में शॉपिंग मॉल के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी लुलु

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लुलु ग्रुप भारत में कारोबार विस्तार की अपनी योजना के तहत गुजरात के अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

लुलु ग्रुप ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के पास देश में पहले से तीन मॉल हैं और वह अगले साल मार्च तक दो और मॉल खोलेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘लुलु ग्रुप गुजरात में एक आधुनिक शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दुबई में लुलु समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक युसूफ अली एमए के बीच एक बैठक के दौरान इस निवेश की घोषणा की गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री आगामी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन (वीजीजीएस) के प्रचार-प्रसार और राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने के लिए आधिकारिक दौरे पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lulu to invest Rs 2,000 crore on construction of shopping malls in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे