लोकसभा नतीजों का असर: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स 299, निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

By स्वाति सिंह | Updated: May 23, 2019 16:46 IST2019-05-23T16:40:24+5:302019-05-23T16:46:17+5:30

रुझानों के साथ ही गुरुवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद हुआ।

Loksabha Election Results 2019, share market: After hitting record high, Sensex falls 1,314 points; investors book profit | लोकसभा नतीजों का असर: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स 299, निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स में तेजी आई थी।

Highlightsबाजार खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की उछाल देखने को मिली।एक घंटे बाद ही सेंसेक्स में उछाल के बाद 40. 015 अंको पर पहुंचा।

लोकसभा चुनाव 2019 के आ रहे नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। रुझानों के अनुसार बीजेपी अकेले दम पर एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होगी। रुझानों के साथ ही गुरुवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद हुआ।

गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स में तेजी आई थी। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की उछाल देखने को मिली। जबकि लगभग एक घंटे बाद ही सेंसेक्स में उछाल के बाद 40. 015 अंको पर पहुंचा। निफ्टी के सूचकांक में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली। निफ्टी करीब 12,000 अंकों तक पहुंच गया।  

19 मई को एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद जब सोमवार को बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। अंक के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दस साल की एक सत्र की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की थी। वहीं, प्रतिशत में यह छह साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। 

टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों के कुल 12 सर्वे में 11 में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है। 

देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।  2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए को 336 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को पिछले आम चुनाव में केवल 59 सीटों पर जीत मिली थी।

Web Title: Loksabha Election Results 2019, share market: After hitting record high, Sensex falls 1,314 points; investors book profit