एलआईसी को पेंशन, समूह योजना खंड में एक लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:47 IST2021-02-02T23:47:10+5:302021-02-02T23:47:10+5:30

LIC receives Rs 1 lakh crore premium income in pension, group plan section | एलआईसी को पेंशन, समूह योजना खंड में एक लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त

एलआईसी को पेंशन, समूह योजना खंड में एक लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त

मुंबई, दो फरवरी भारतीय जीवन बीम निगम (एलआईसी) को उसके पेंशन और समूह योजना खंड में चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में रिकार्ड एक लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त हुई है।

एलआईसी ने मंगलवार को कहा कि यह पहला मौका है जब जीवन बीमा निगम के किसी एक खंड में इतनी बड़ी राशि प्रीमियम आय के रूप में प्राप्त हुई है। यह लगातार दूसरा साल है, जब इस खंड में अच्छी प्रीमियम आय प्राप्त हुई है।

कंपनी के बयान के अनुसार समूह योजनाओं और सेवानिवृत्त कारोबार का प्रबंधन करने वाले इस खंड में प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

इन योजनाओं के जरिये एलआईसी कंपनियों को कर्मचारी सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराती है। इस खंड में नये कारोबार प्रीमियम में उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC receives Rs 1 lakh crore premium income in pension, group plan section

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे