एलआईसी ने पॉलिसीधारकों से आईपीओ में भाग लेने के लिए पैन ‘अपडेट’ करने को कहा

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:13 IST2021-12-01T16:13:31+5:302021-12-01T16:13:31+5:30

LIC asks policyholders to 'update' PAN to participate in IPO | एलआईसी ने पॉलिसीधारकों से आईपीओ में भाग लेने के लिए पैन ‘अपडेट’ करने को कहा

एलआईसी ने पॉलिसीधारकों से आईपीओ में भाग लेने के लिए पैन ‘अपडेट’ करने को कहा

नयी दिल्ली, एक दिसंबर जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में भागीदारी के लिए अपनी स्थायी खाता संख्या (पैन) को ‘अपडेट’ करें।

प्रस्तावित योजना के अनुसार, एलआईसी के आईपीओ का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा।

एलआईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी किसी भी सार्वजनिक निर्गम में भाग लेने के लिए पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका पैन विवरण कंपनी के रिकॉर्ड में ‘अपडेट’ रहे। देश में किसी भी सार्वजनिक निर्गम की सदस्यता तभी संभव है जब आपके पास वैध डीमैट खाता हो।’’

बयान में यह भी कहा गया है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को विज्ञापन के जरिये अपने पैन के अद्यतन की जानकारी दे रही है, क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए ‘अपने ग्राहक को जानिए’ (केवाईसी) के दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC asks policyholders to 'update' PAN to participate in IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे