लावा की दिवाली से पहले 5जी फोन पेश करने की योजना, एक्सेसरीज खंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

By भाषा | Updated: August 4, 2021 13:53 IST2021-08-04T13:53:03+5:302021-08-04T13:53:03+5:30

Lava plans to launch 5G phones before Diwali, aims for 20 per cent share in accessories segment | लावा की दिवाली से पहले 5जी फोन पेश करने की योजना, एक्सेसरीज खंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

लावा की दिवाली से पहले 5जी फोन पेश करने की योजना, एक्सेसरीज खंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य

(प्रसून श्रीवास्तव)

नयी दिल्ली, चार अगस्त स्वदेशी मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल दिवाली से पहले अपना पहला 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी अगले दो-तीन साल में मोबाइल एक्सेसरीज खंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

रैना ने कहा, ‘‘जहां तक स्मार्टफोन की बात है तो हम लगभग 15,000 रुपये की कीमत वाले खंड पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उस खंड में एक तो 4जी है, जिस पर हम काम कर रहे हैं और फिर हम 5जी उत्पाद पर भी काम कर रहे हैं। हमारे पास निश्चित रूप से दिवाली से पहले या दिवाली के आसपास 5जी आने वाला है।’’

लावा इंटरनेशनल के पास भारत में उत्पाद डिजाइन और विनिर्माण दोनों संयंत्र हैं।

रैना ने कहा, ‘‘हम एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को भी जोड़कर इस पूरे पोर्टफोलियो को पूरा कर रहे हैं।’’

कंपनी ने मई में लावा प्रोबड्स की पेशकश के साथ वायरलेस एक्सेसरीज खंड में प्रवेश की घोषणा की थी, जिसे उसने मीडियाटेक ऐरोहा चिपसेट का उपयोग करके स्वदेशी रूप से विकसित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबसे अच्छे चिपसेट में से एक मीडियाटेक ऐरोहा का उपयोग करते हैं। यह बेहद भरोसेमंद है और सबसे अच्छे चिपसेट में से एक है।’’

रैना ने कहा कि मोबाइल एक्सेसरीज खंड में केवल 3-4 महत्वपूर्ण सक्रिय कंपनियां हैं और लावा भी इस खंड के प्रमुख खिलाड़ियों में एक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lava plans to launch 5G phones before Diwali, aims for 20 per cent share in accessories segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे