बीते साल रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 40 प्रतिशत घटकर 4.06 अरब डॉलर पर

By भाषा | Published: January 21, 2021 05:30 PM2021-01-21T17:30:27+5:302021-01-21T17:30:27+5:30

Last year, PE investment in real estate sector decreased by 40 percent to $ 4.06 billion | बीते साल रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 40 प्रतिशत घटकर 4.06 अरब डॉलर पर

बीते साल रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 40 प्रतिशत घटकर 4.06 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, 21 जनवरी रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 2020 में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घटकर 4.06 अरब डॉलर रह गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच रियल्टी क्षेत्र में पीई निवेश में गिरावट आई है।

इससे पिछले साल यानी 2019 में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 6.8 अरब डॉलर रहा था।

नाइट फ्रैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘कैलेंडर वर्ष 2020 में देश में कुल 3,814.9 करोड़ डॉलर का पीई निवेश आया है। इसमें रियल एस्टेट क्षेत्र का हिस्सा 11 प्रतिशत रहा है। रियल एस्टेट क्षेत्र में 21 सौदों में 406.8 करोड़ डॉलर का पीई निवेश आया है।

आंकड़ों के अनुसार कार्यालय संपत्तियों में निवेश घटकर 250.9 करोड़ डॉलर रह गया, जो 2019 में 325.8 करोड़ डॉलर था।

खुदरा रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 92.2 करोड़ डॉलर से घटकर 22 करोड़ डॉलर रह गया। इसी तरह भंडार गृह क्षेत्र में पीई निवेश 189.5 करोड़ डॉलर से घटकर 97.1 करोड़ डॉलर रह गया।

आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश का प्रवाह 2020 में घटकर 36.8 करोड़ डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 71.7 करोड़ डॉलर था।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘कुल पीई निवेश घटने के बावजूद किराया देने वाली कार्यालय संपत्तियों के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है। हमारा मानना है कि महामारी से निपटने को लेकर स्थिति और साफ होने और संरचनात्मक बदलावों से 2021 में सौदों में बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last year, PE investment in real estate sector decreased by 40 percent to $ 4.06 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे