लेह-लद्दाख में बंजर जमीन पर बांस के पौधे लगा रहा है केवीआईसी : एमएसएमई मंत्रालय

By भाषा | Published: August 18, 2021 08:58 PM2021-08-18T20:58:06+5:302021-08-18T20:58:06+5:30

KVIC is planting bamboo saplings on barren land in Leh-Ladakh: Ministry of MSME | लेह-लद्दाख में बंजर जमीन पर बांस के पौधे लगा रहा है केवीआईसी : एमएसएमई मंत्रालय

लेह-लद्दाख में बंजर जमीन पर बांस के पौधे लगा रहा है केवीआईसी : एमएसएमई मंत्रालय

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने लेह-लद्दाख के हिमालयी क्षेत्र में बंजर भूमि को हरा-भरा करने के लिए एक पहल शुरू की है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि केवीआईसी द्वारा इस पहल के तहत बंजर भूमि पर बांस के पौधे लगाए जा रहे हैं। संयुक्त प्रयास के तहत केवीआईसी तथा लेह-लद्दाख का वन विभाग भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सहयोग से चुचोत गांव में बांस के 1,000 पौधे लगा चुका है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘लेह में बांस के पौधे लगाने से विकास के सतत मॉडल को समर्थन मिलेगा। इससे स्थानीय ग्रामीण तथा बांस आधारित उद्योगों को समर्थन मिलेगा।’’ मंत्रालय ने कहा यहां मठों में बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का इस्तेमाल होता है, जिसे अन्य राज्यों से खरीदा जाता है। बांस के पेड़ों से लेह में स्थानीय अगरबत्ती उद्योग के विकास में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KVIC is planting bamboo saplings on barren land in Leh-Ladakh: Ministry of MSME

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KVIC